Ravindra Jadeja Biography, Ravindra Jadeja's Wife, Lifestyle, Wealth| वनइंडिया हिंदी

2018-12-25 2

Ravindra Jadeja is an Indian cricketer. He was born on 6th December 1988 in Jamnagar, Gujarat. He plays as a left-handed middle order batsman and bowls as a slow left-arm orthodox bowler. He represents the Saurashtra region in first-class cricket and also plays for the Chennai Super Kings team in the Indian Premier League. He recently opened a cricket theme restaurant in Rajkot and named it as “Jaddu’s”. The restaurant serves a range of dishes from different cuisines.On 8th February 2009, Ravindra Jadeja made his international debut against Sri Lanka where he scored 60 runs.Jadeja was also the first Indian with 3 triple-hundreds. He scored 303* in that Gujarat match. Less than a month later he scored 331 against Railways. A year back he had 314 against Orissa.

#RavindraJadeja #Biography #RavindraJadeja'sWife #SirJadeja

रविन्द्रसिंह अनिरुद्धसिंह जडेजा, जिन्हे हम रविन्द्र जडेजा के नाम से जानते है , जडेजा ICC प्लेयर रैंकिंग मे टेस्ट के नंबर एक बॉलर भी रह चुके है, वे ऑल राउंडर है, जो बाए हात की मध्यक्रम बल्लेबाजी और बाए हाथ की ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते है। रविन्द्र जडेजा का जन्म 6 दिसम्बर 1988 को हुआ। उनके पिता अनिरुद्ध प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी में वाचमैन का काम करते थे। जडेजा ने 16 साल की उम्र में 2005 में अंडर-19 क्रिकेट से अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात की। 2008 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली विजयी भारतीय टीम के वे उपकप्तान थे, 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी,8 फरवरी 2009 को उन्होंने श्री लंका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया जबकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने चार साल बाद 13 दिसम्बर 2012 को नागपुर में इंग्लैंड में डेब्यू किया था, 5 फरवरी 2016 को रविन्द्र जडेजा रिवाबा सोलंकी से संबंधो में बंध गये और उन्होंने 17 अप्रैल 2016 को शादी कर ली